कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने नदियों में लगायी डुबकी

पूजा-पाठ करके स्नानार्थियों ने गरीबों व ब्राह्मणों को दिया दान
    जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गोमती सहित अन्य नदियों, तालाबों, पोखरों में डुबकी लगायी जहां भगवान सूर्य, विष्णु सहित अन्य देवों का पूजन कर गरीबों व ब्राह्मणों में दानदृपुण्य दिया। इसके पहले दूर-दराज के लोगों का सूरज घाट, तिलवारी, त्रिमुहानी, राजेपुर सहित अन्य घाटों पर आगमन शुरू हो गया जबकि आस-पास के लोग सुबह पौ फटने से पूर्व पहुंचे। इसके बाद लोगों ने स्नानादि करके भगवान सूर्य को नमन कर पूजा-पाठ किया। तत्पश्चात् गरीबों व ब्राह्मणों को दान देने के बाद मेले का आनन्द लिया। देखा गया कि जहां सूरज घाट मेले के मद्देनजर पचहटियां, सेण्ट पैट्रिक स्कूल, राजा साहब के पोखरे तक श्रद्धालुओं व दुकानदारों की भीड़ रही, वहीं त्रिमुहानी, बदलापुर के तिलवारी घाट, पश्चिम वाहिनी, राजेपुर के रामेश्वर घाट, खुटहन के पिलकिछा आदि घाटों के आस-पास श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। मेले में दैनिक उपयोग, खेती, किसानी, घरेलू उपयोग की वस्तुओं के अलावा लाई, चूड़ा, रेवड़ा, गट्टा, पकौड़ी, जलेबी, मिठाई, मिट्टी के बर्तन आदि की दुकानें लगी रहीं जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की। सुरक्षा की दृष्टि से जहां पुलिस बल तैनात रही, वहीं मेला समिति नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भीड़ को संचालित रखा था। सामाजिक संस्था गीतांजलि ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर ऐतिहासिक सूरज घाट पर सेवा शिविर लगाकर स्नानार्थियों की सुविधा हेतु विश्राम, अलाव, प्रसाद की व्यवस्था के साथ ही ध्वनि प्रसारण द्वारा मेले में आये स्नानार्थियों के बिछड़ों को परिजनों को मिलाया गया। साथ ही संस्था के सदस्यों ने गोमती नदी का पवित्र जल लेकर प्रदूषण मुक्त कराने का संकल्प लिया। संस्था द्वारा महिला व पुरूष के स्नान हेतु अलगदृअलग स्थान बनाया गया था। इस दौरान हलुआ, पूड़ी, चाय का वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में गौतम सोनी, संजय श्रीवास्तव, चन्द्र प्रताप सोनी, महेन्द्रदेव विक्रम, अक्षय लाल, गणेश साहू, रजनीश साहू, रामरूप केशरी सहित अन्य पदाधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही।

Related

religion 643035840932323387

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item