D.M ने ठेकेदार के खिलाफ F.I.R दर्ज करने का दिया आदेश
https://www.shirazehind.com/2015/11/dm-fir.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार को केराकत-सुल्तानपुर मार्ग का औचक निरीक्षण किया जहां मानक के अनुरूप गिट्टी आदि की जांच के लिये दो स्थानों से नमूना अवर अभियंता द्वारा लिया गया। उन्होंने अधि.अभि. निर्माण खण्ड 2 को ठेकेदार गंगा सागर सिंह द्वारा सड़क की डिजाइन न उपलब्ध कराने, मौके पर ही लैव की स्थापना न कराने तथा मनमानी ढंग से सड़क का निर्माण कराने के लिये ठेकेदार के विरूद्ध केराकत कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। अधि.अभि. ने बताया कि यह मार्ग कुण्डहा, सुजानगंज, मछलीशहर, मडि़याहूं, जलालपुर, केराकत, सुल्तानपुर मुख्य मार्ग की लम्बाई 44.57 किमी है जिसकी स्वीकृत लागत 57 करोड़ 41 लाख 20 हजार रू. है।
