जनपद के बैंक अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_100.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई जहां लीड बैंक अधिकारी ने पिछली कार्यवाही को सदन के समक्ष अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किया जिसमें पिछली कार्यवाही का कार्यवृत्त जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन न होने पर उनसे एलडीएम एवं एजीएम से अनुमोदन कराने हेतु निर्देश हुआ। इस मौके पर स्टेट बैंक सहित तमाम बैंकों के प्रबन्धकों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये 9 नवम्बर का वेतन काटने के लिये उनके उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने का निर्देश जारी हुआ। कामधेनु एवं मिनी कामधेनु योजना की समीक्षा के दौरान आईडीबीआई बैंक द्वारा 4 कामधेनु 31 अक्टूबर तक स्वीकृत हुये आवेदन में 3 के खाते में धन भेजा गया। एक का स्वीकृत के बाद भी उसका ऋण नहीं दिया गया, अपितु बताया गया कि लाभार्थी लेना नहीं चाहता। इस प्रकरण की जांच कराकर जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में एरिया वेस्ड डेरी स्कीम की समीक्षा करते हुये पशु मेला लगवाने का निर्देश हुआ। साथ ही खरीफ फसल बीमा एवं रबी फसल बीमा का लक्ष्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में समय से बैंक शाखाओं के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश देते हुये बताया गया कि किसान के्रडिट कार्ड का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। बताया गया कि मत्स्य पालन योजना में 60 आवेदन के सापेक्ष 17 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 45 आवेदन पत्र में 16 स्वीकृत कर धनराशि वितरित कर दी गयी है। मुख्यमंत्री रोजगार योजना में 21 सापेक्ष 25 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किया गया। स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना में 45 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये जिसमें 10 स्वीकृत कर ऋण वितरित किया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 1632 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

