तंजीमें अजाए हुसैन की शब्बेदारी 14 को

 जौनपुर।  तंजीमें अजाए हुसैन की आल इंडिया तरही शब्बेदारी 14 नवंबर दिन शनिवार को रात सात बजे से मोहल्ला मख्दूम शाह अढ़न स्थित इमाम बारगाह कल्लू मरहूम में आयोजित की गयी है। शामें गरीबां की याद में होनी वाली इस शब्बेदारी में देश की मशहूर अंजुमन हुसैनियां चैधराना उन्नाव, मोहम्मदी मोईनुल अजा कानपुर, हैदरी बनारस, नासिरुल अजा कोराली इलाहाबाद, कारवाने करबला बनारस, काजिमियां जाफराबाद जलालपुर, आबिदिया फैजाबाद, हैदरियां अब्दुलाहपुर अकबरपुर, जव्वादिया बनारस, नौहा खां खुर्शीद असरी बिजनौरी व फरमान जंगीपुरी के साथ शहर की अंजुमने मंजूर आजमी की मिसरे तरह सरवर की आजादी जैनब का करिश्मा है व सईद करबलाई की मिसरे तरह हर किसी को करबला जैसी अता कैसे मिले पर अपने-अपने कलाम पेशकर नौहाख्वानी व सीनाजनी करेंगी। शब्बेदारी की मजलिस को मौलाना  सैयद अली गाजीपुर व डा. कमर अब्बास खेताब करेंगे जबकि सोजख्वानी सैयद निसार हुसैन व उनके हमनवा करेंगे। पेशख्वानी अली अब्बास जौनपुरी, सबा बनारसी, इरफान जौनपुरी व तिलावते कलाम पाक मौलाना शाने आलम रन्नवी करेंगे। शब्बेदारी का संचालन अरशी वास्ती व शुएब जैदी करेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सैयद अजादार हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Related

news 4882535105876990975

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item