मानदेय भुगतान को लेकर ग्राम रोजगार सेवको ने ब्लाक मुख्यालय पर जड़ा ताला
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_330.html
जलालपुर (जौनपुर) ग्राम रोजगार सेवको ने मानदेय भुगतान को लेकर जलालपुर ब्लाक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य गेट पर मंगलवार को ताला जड़ दिया धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए ब्लाक अध्यक्ष वृजेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्ण बकाया मानदेय का विवरण माॅगा गया था किन्तु ब्लाक मुख्यालय के तरफ से वित्तीय वर्ष 2012/13 का विवरण दिया गया था। शेष 24 माह का बकाया मानदेय का विवरण नही उपलब्ध कराया गया जिसको लेकर ग्राम रोजगार सेवको मे भरी आक्रोश है। प्रदर्शन इस अवसर पर विवेक वर्मा पवन कुमार अभिषेक कुमार लालबहादुर ज्ञानेन्द्र रश्मि वर्मा सबिता देवी अरबिन्द पुष्पा पटेल आशिष कुमार अखिलेश समेत अन्य ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

