यू0पी0 फुटबाल टीम में प्रतीक्षा का चयन
https://www.shirazehind.com/2015/12/00.html
जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी प्रतीक्षा सिंह का चयन उत्तर प्रदेश सीनियर महिला फुटबाल टीम में हो गया है। प्रतीक्षा उक्त गांव निवासी संतोष सिंह एडवोकेट की पुत्री है तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज जफराबाद में इण्टर कक्षा की छात्रा है। प्रतीक्षा इस समय ग्रेटर नोएडा में 21 वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबाल चैम्पियनशिप में टीम के साथ खेल रही है, जहां अब तक खेले गये अपने सभी मैच जीत कर उत्तर प्रदेश की टीम के अपने ग्रुप ‘‘ए‘‘ की विजेता है। टीम फाइनल राउण्ड का मैच खेलने के लिए जबलपुर चली जायेगी जहां फाइनल राउण्ड का मैच दो जनवरी से होगा। प्रतीक्षा इसके पूर्व इसी वर्ष अण्डर 19 की एटेट विजेता टीम की भी खिलाड़ी थी। अक्टूबर माह में जूनियर महिला फुटबाल में भी यू0पी0 की कैम्प की थी। यू0पी0 के फुटबाल टीम में चयन का श्रेय प्रतीक्षा ने अपने कोच संतोष श्रीवास्तव, भैरव दत्त सर एवं अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता वर्मा व शशि सिंह को दिया है, जो खेलने के लिए बराबर उसे प्रोत्साहित करती रही हैं।

