मुंगराबादशाहपुर के फत्तूपुर निस्फी पर 11 को होगा पुनर्मतदान
https://www.shirazehind.com/2015/12/11_10.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि एमएमके ओझा निर्वाचन अधिकारी विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर (सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग) की आख्या के अनुसार मतदान केन्द्र संख्या 59 पर मतदेय स्थल संख्या 167 प्राथमिक पाठशाला फत्तूपुर निस्फी पर सदस्य ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 व 12 पर पुनमर्तदान कराये जाने की संस्तुति की गयी है जिसके क्रम मंे पुनर्मतदान के लिये 9 दिसम्बर द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश से पुनर्मतदान कराये जाने हेतु स्वीकृति की मांग की गयी थी। उक्त के क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ द्वारा उपरोक्त वर्णित मतदान केन्द्र/स्थल पर सदस्य ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 एवं 12 का पुनर्मतदान कराये जाने की अनुमति प्राप्त हो गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत फत्तूपुर निस्फी के मतदेय स्थल संख्या 167 प्राथमिक पाठशाला फत्तूपुर निस्फी पर सदस्य ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 एवं 12 के पदों के लिये मतदान 11 दिसम्बर को पूर्वान्ह 7 बजे से सायंकाल 4ः30 बजे तक पुनर्मतदान कराये जाने की तिथि विनिर्दिष्ट है। निर्वाचन अधिकारी व सहायक विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर इस कार्यक्रम को अधिसूचित करते हुये ग्राम पंचायत में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये पुनर्मतदान निर्धारित तिथि पर सम्पन्न करायेंगे।