स्वच्छ गोमती मेला का भव्य आयोजन 1 जनवरी को
https://www.shirazehind.com/2015/12/1_30.html
जौनपुर। स्वच्छ गोमती अभियान ‘अविरल गोमती’ के तत्वावधान में स्वच्छ गोमती मेला का आयोजन 1 जनवरी दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से होगा जो नगर के नखास स्थित प्रतिमा विसर्जन घाट पर होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक डा. राजवीर सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंथ प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग आईआईटी बीएचयू एवं अध्यक्ष संकट मोचन फाउण्डेशन वाराणसी हैं। अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे नौका रेस, 2 से 3 बजे तक एयर शो, 3 स 4 बजे तक पुरस्कार वितरण, 4 बजे वंदेगातरम गीत, 4.15 से 4.30 बजे तक शहनाई वादन, 4.30 से 5.30 बजे तक छोटे बच्चों का मनमोहक कार्यक्रम, 5.30 से 8 बजे तक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुति, 8 से 9 बजे तक सम्मान समारोह एवं अन्त में 9 बजे मां गोमती की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

