हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर महफिल आयोजित
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_260.html
जौनपुर। जौनपुर अजादारी कौंसिल के बैनर तले आयोजित एकता का साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत ईद मिलादुन्नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा के तिलावत पर उर्दू बाजार स्थित एक स्कूल में महफिल आयोजित हुआ जिसकी शुरूआत कुराने मजीद से हुआ। इस मौके पर जामिया नासिरया के प्रवक्ता मरगूब आलम असकरी ने कहा कि मुस्लिम समाज को आज एक होने की आवश्यकता है। हफतय वहदत का यही उद्देश्य भी है कि सारे मुसलमान हजरत मोहम्मद मुस्तफा के जन्मदिन पर एक प्लेटफार्म पर आयें। इसी क्रम में कौंसिल के अध्यक्ष सै. मो. हसन ने लोगांे से अपील किया कि मुसलमान एकता का परिचय दें। इस अवसर पर अन्सार अहमद, हनीफ अंसारी, रजमी जौनपुरी, नादान जौनपुरी, एहतेशाम जौनपुरी, हसनैन जौनपुरी, शकील अहमद, एएम डेजी, शाहिद हुसैन, कैसर रजा, जफरूल हसन, सरदार हुसैन, मासूम हुसैन, बाबू, तालिब रजा, समीर अली, डा. हाशिम खां, बेलाल जारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन असलम नकवी ने किया। अन्त में संयोजक तहसीन अब्बास सोनी ने सभी लोगों के प्रति आभार जताया।

