विशेष छापामार अभियान के तहत दर्जनों का लिया गया नमूना
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_345.html
प्रयोगशाला में होगी खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांचः जेपी मौर्य
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा तीन दिवसीय विशेष छापामार अभियान के तहत छापेमारी करके दर्जन भर से अधिक दुकानों से नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया। जिला अभिहित अधिकारी जगदम्बा प्रसाद मौर्य ने बताया कि गठित टीम द्वारा की गयी छापेमारी के अनुसार खाद्य निरीक्षक एसपी यादव ने नौपेड़वा बाजार से मिल्क केक, बालेन्दु शेखर मंगलमूर्ति ने सवंसा से सब्जी मसाला, मिश्री लाल ने धनियामऊ से छेना मिठाई, ज्ञानेन्द्र पाल सिंह ने सवंसा से हल्दी पाउडर, एसपी यादव ने आधुनिक स्वीट हाउस कलेक्ट्रेट तिराहा से बूंदी का लड्डू, बालेन्दु शेखर मंगलमूर्ति ने लाइन बाजार थाने के सामने से सोन पपड़ी, एसपी यादव ने सुन्दरनगर से होमोजिनाइज्ड टोन्ड दूध, ज्ञानेन्द्र पाल सिंह ने रिजवी खां से पानी, एसपी यादव ने सिपाह से मिश्रित दूध, मिश्री लाल ने प्रसाद तिराहे से भैंस का दूध, मिश्री लाल ने सिपाह से गाय का दूध, मिश्री लाल ने जगदीशपुर से भैंस का दूध, बालेन्ुद शेखर मंगलमूर्ति ने पचहटियां से गाय व भैंस का दूध और बालेन्द्र शेखर मंगलमूर्ति ने सिपाह मोहल्ले से भैंस के दूध का नमूना लिया।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा तीन दिवसीय विशेष छापामार अभियान के तहत छापेमारी करके दर्जन भर से अधिक दुकानों से नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया। जिला अभिहित अधिकारी जगदम्बा प्रसाद मौर्य ने बताया कि गठित टीम द्वारा की गयी छापेमारी के अनुसार खाद्य निरीक्षक एसपी यादव ने नौपेड़वा बाजार से मिल्क केक, बालेन्दु शेखर मंगलमूर्ति ने सवंसा से सब्जी मसाला, मिश्री लाल ने धनियामऊ से छेना मिठाई, ज्ञानेन्द्र पाल सिंह ने सवंसा से हल्दी पाउडर, एसपी यादव ने आधुनिक स्वीट हाउस कलेक्ट्रेट तिराहा से बूंदी का लड्डू, बालेन्दु शेखर मंगलमूर्ति ने लाइन बाजार थाने के सामने से सोन पपड़ी, एसपी यादव ने सुन्दरनगर से होमोजिनाइज्ड टोन्ड दूध, ज्ञानेन्द्र पाल सिंह ने रिजवी खां से पानी, एसपी यादव ने सिपाह से मिश्रित दूध, मिश्री लाल ने प्रसाद तिराहे से भैंस का दूध, मिश्री लाल ने सिपाह से गाय का दूध, मिश्री लाल ने जगदीशपुर से भैंस का दूध, बालेन्ुद शेखर मंगलमूर्ति ने पचहटियां से गाय व भैंस का दूध और बालेन्द्र शेखर मंगलमूर्ति ने सिपाह मोहल्ले से भैंस के दूध का नमूना लिया।

