37 प्रार्थना पत्रो में 3 का मौके पर हुआ निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2015/12/37-3.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
आज विकास खण्ड केराकत में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 37
प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर 03 प्रार्थना पत्र निस्तारित किया गया
शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारित
करने के लिए उपलब्ध कराया गया। पिछले तहसील दिवस के 50 प्रार्थना पत्रों की
जॉच का सत्यापन कराने के लिए एक दर्जन अधिकारियों को मौके पर भेजा गया तथा
उन्हे आज ही जॉच आख्या उपजिलाधिकारी केराकत को उपलब्ध कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव द्वारा
गठित टीम द्वारा एक विकंलाग प्रमाण-पत्र बनाया गया। जिलाधिकारी ने सभी
उपजिलाधिकारियों को अबतक तहसील दिवस के लंम्बित प्रार्थना पत्रांे का
निस्तारण हर-हालत में आज तक करने का निर्देश दिया। उपनिदेशक कृषि अशोक
उपाध्याय एवं जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह को बीज की दुकानों की आकास्मिक
जॉच करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिंह, मुख्य
विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश यादव,
जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंश यादव,
जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, ए0सो0सी0 आर0बी0 सिंह, अधि0अभि0
विद्युत ए0के0मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, उपजिलाधिकारी
सुशील लाल श्रीवास्तव, तहसीलदार जयाराम मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित
अधिकारीगण उपस्थित रहें।