बेखौफ एक बदमाश ने एसपी बंगला से सटे महिला अधिवक्ता के घर में घुसकर उसकी मां को लहूलुहानकर जमकर किया लूटपाट
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_158.html
जौनपुर। लाईनबाजार थाना क्षेत्र के एसपी आवास से सटे बेखौफ एक बदमाश ने दिनदहाड़े महिला अधिवक्ता के घर में घुसकर उसकी बृध्द मां को लहुलुहान कर जमकर लूटपाट किया। महिला किसी तरफ से बदमाश के चंगुल से छुटकर बाहर आकर शोर मचाया तो सैकड़ो महिलाएं पुरूष मौके पर पहुंचकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह चाहरदिवारी फांदकर भाग निकला। उधर स्थानीय जनता ने इस बात की जानकारी 100 नम्बर पर डायल करके पुलिस को सूचित किया इसके बाद पुलिस एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची। लूट कितने की हुई है इसका अंदाजा अभी नही लग पाया है।
लाईनबाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद मोहल्ले में एसपी आवास से सटा सुनीता श्रीवास्तव एडवोकेट का मकान है। सुनीता आज सूबह दीवानी न्यायालय में पैक्टिस करने के लिए चली गयी। दोपहर करीब 12 बजे एक बदमाश उनके घर पहुंचकर उनकी मां प्राण प्यारी देवी से कहा कि वकील साहब से मिलना है। उसकी मां ने बताया कि वह कचेहरी गयी हुई । उसके बाद उसने मां को धमकाते हुए आलमारी चाभी मांगा जिसका विरोध करने पर बदमाशो ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया उसके बाद धारदार हथियार से प्रहार किया। जिसमें बृध्द के सिर में कई जगह चोटे आयी और हाथ एक अंगुल भी कटकर अलग हो गया। महिला किसी प्रकार अपनी जान बचाकर बाहर आकर शोर मचाया। उसकी चीखपुकार सुनकर आसपास के सैकड़ो महिला पुरूष मौके पर पहुंचकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन तब तक चोर चाहरदिवारी फांदकर फरार हो गया। सुनीता ने बताया कि मेरे पड़ोसियों ने इस वारदात की सूचना मोबाईल फोन द्वारा 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना के एक घंटे बाद कोबरा मोबाईल मौके पर पहुंचा। तबतक महिला दर्द से कराहती रही। हैरत की बात यह रहा कि घटना स्थल से मात्र 500 मीटर दूरी पर टीडी कालेेज के छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन हो रहा था वहा पर लाईनबाजार थाने की पुलिस समेत कई थानो की फोर्स तैनात रही इसके बाद भी पुलिस एक घंटे देर से पहुंची।
लाईनबाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद मोहल्ले में एसपी आवास से सटा सुनीता श्रीवास्तव एडवोकेट का मकान है। सुनीता आज सूबह दीवानी न्यायालय में पैक्टिस करने के लिए चली गयी। दोपहर करीब 12 बजे एक बदमाश उनके घर पहुंचकर उनकी मां प्राण प्यारी देवी से कहा कि वकील साहब से मिलना है। उसकी मां ने बताया कि वह कचेहरी गयी हुई । उसके बाद उसने मां को धमकाते हुए आलमारी चाभी मांगा जिसका विरोध करने पर बदमाशो ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया उसके बाद धारदार हथियार से प्रहार किया। जिसमें बृध्द के सिर में कई जगह चोटे आयी और हाथ एक अंगुल भी कटकर अलग हो गया। महिला किसी प्रकार अपनी जान बचाकर बाहर आकर शोर मचाया। उसकी चीखपुकार सुनकर आसपास के सैकड़ो महिला पुरूष मौके पर पहुंचकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन तब तक चोर चाहरदिवारी फांदकर फरार हो गया। सुनीता ने बताया कि मेरे पड़ोसियों ने इस वारदात की सूचना मोबाईल फोन द्वारा 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना के एक घंटे बाद कोबरा मोबाईल मौके पर पहुंचा। तबतक महिला दर्द से कराहती रही। हैरत की बात यह रहा कि घटना स्थल से मात्र 500 मीटर दूरी पर टीडी कालेेज के छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन हो रहा था वहा पर लाईनबाजार थाने की पुलिस समेत कई थानो की फोर्स तैनात रही इसके बाद भी पुलिस एक घंटे देर से पहुंची।