पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 68 प्रतिशत पड़े वोट

 जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिंह ने द्वितीय चरण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आज विकासखण्ड सिरकोनी, जलालपुर में दर्जनो मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। सायं 4ः30 बजे तक विकास खण्ड सिरकोनी में 66.11, केराकत में 67.39, धर्मापुर 73.18, डोभी 65.09, जलालपुर 66.53 तथा मुफ्तीगंज 69.63 प्रतिशत मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। कुल 67.99 प्रतिशत मत पडे़। इसके लिए 12 जोनल मजिस्ट्रेट, 49 सेक्टर ममजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा दर्जनों बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग भी करायी जा रही थी। इसके अतिरिक्त मा0 प्रेक्षक रणवीर प्रसाद एवं सुपर जोनल मजिस्टेªट भी चक्रमण करते रहें। विकास खण्ड सिरकोनी में जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव, जलालपुर में सी0आर0ओ0 राम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार, डोभी में सी0डी0ओ0 पी0सी0श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार श्रीवास्तव, केराकत में बी0एस0ए0 परमहंश यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, मुफ्तीगंज में अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी केराकत तथा धर्मापुर में उपजिलाधिकारी ममता मालवीय, पुलिस क्षेत्राधिकारी मछलीशहर आर0पी0सिंह यादव को तैनात किया था।


Related

politics 419525646728829368

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item