हुसैनी मिशन के जवानों ने वितरित किया ठंडा पानी

 चेहलुम के अवसर पर कई स्थानों पर यात्रियों को बांटी मुफ्त सामाग्री
 जौनपुर । करबला में इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत को याद करते हुए उनके चेहलुम के अवसर पर नगर के युवा हुसैनी अजादारों ने जिला चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, सिपाह बस पड़ाव, जेसीज चौहारा व रोडवेज स्टैंड पर यात्रियों को मुफ्त में पानी की बोतले बिस्किट व अन्य सामाग्री वितरित की। हुसैनी मिशन के इन नौजवानों ने लोगो को इमाम हुसैन का संदेश देते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सबसे पहले आवाज 14 सौ साल पहले उठाई थी जब उस समय का सबसे बड़ा आतंकवादी यजीद पूरी मानवता को बर्बाद करने के उद्देश्य से कहर बरसा रहा था। सन् 61 हिजरी में हजरत मोहम्मद साबह के नवासे इमाम हुसैन ने अपने 71 साथियों को लेकर करबला में तीन दिन तक भूखे प्यासे रहते हुए अपना सिर कटा दिया पर सिर झुकाया नहीं। यहां तक छह माह के बच्चे जनाब अली असगर ने भी आतंकवाद के खिलाफ कुर्बानी देकर अपना संदेश दिया था। आज हम लोग उन्हीं प्यासों की याद में लोगों को ढंडा पानी व बिस्कुट बंाट रहें है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सैयद मीजम हसन रिजवी, रहबर अब्बास, इरफान अब्बास, ताहिर हुसैन, चंदन, सैयद हेलाल कमर, मिर्जा रमी, मीसम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

religion 4584477193994834749

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item