तहसील दिवस के 6 माह का रोस्टर जारी : जिलाधिकारी

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने 06 माह का चक्रानुक्रम तहसील दिवस का रोस्टर जारी किया है जिसमें 5 जनवरी 2016 को मडियाहूॅ डी0एम0, सदर में ए0डी0एम0, मछलीशहर में सी0आर0ओ, 19 जनवरी 2016 को सदर में डी0एम0, बदलापुर में ए0डी0एम, शाहगंज में सी0आर0ओ0, 2 फरवरी 2016 को मछलीशहर में डी0एम0, मडियाहूॅ में ए0डी0एम0, केराकत में सी0आर0ओ0, 16 फरवरी को बदलापुर डी0एम0, शाहगंज में ए0डी0एम0, मडियाहूॅ सी0आर0ओ0, 01 मार्च 2016 को  शाहगंज में डी0एम0, मछलीशहर ए0डी0एम0, सदर मंे सी0आर0ओ0, 15 मार्च 2016 को केराकत डी0एम0, बदलापुर ए0डी0एम0, शाहगंज सी0आर0ओ0, 5 अप्रैल 2016 को मडियाहूॅ डी0एम0, सदर ए0डी0एम0, मछलीशहर में सी0आर0ओ0, 19 अप्रैल 2016 को सदर में डी0एम0, शाहगंज में ए0डी0एम0, बदलापुर में सी0आर0ओ0, 03 मई 2016 को मछलीशहर में डी0एम0, केराकत में ए0डी0एम0, मडियाहूॅ में सी0आर0ओ0, 17 मई 2016 को बदलापुर डी0एम, मडियाहूॅ में ए0डी0एम0, शाहगंज में सी0आर0ओ0, 07 जून 2016 को शाहगंज डी0एम0, सदर में ए0डी0एम0, मछलीशहर में सी0आर0ओ0, 21 जून 2016 को केराकत में डी0एम0, बदलापुर ए0डी0एम0, मडियाहूॅ मंे सी0आर0ओ0 की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। सभी जिला स्तरीय अधिकारी तहसील दिवस में स्वयं उपस्थित रह कर प्राप्त शिकायती पत्रों का त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण दो दिन में सुनिश्चित करेगे।                    

Related

news 3132025435721697697

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item