गरीबों व पिछड़ों के लिए सदैव संघर्ष करते थे अवधराज : स्वामी प्रसाद मौर्य
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_597.html
खेतासराय (जौनपुर)।नेता प्रतिपक्ष व बसपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी
प्रसाद मौर्य ने कहा कि डॉ अवधराज का पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है
वह गरीबों व पिछड़ों के लिए सदैव संघर्ष करते थे श्री मौर्य जे डी
कॉन्वेंट स्कूल के संस्थापक डॉ अवध राज मौर्य की प्रथम पुंयतिथि के मौके पर
खेतासराय स्थित उनके पैतृक आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के
रुप में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि पेश से चिकित्सक डॉक्टर मौर्य ने
भव्य विद्यालय की स्थापना की जो आज भी सराहनीय है यहां बच्चों को अच्छी
शिक्षा दी जाती है मेरा आशीर्वाद है यह विद्यालय आगे चलकर एक अच्छा मुकाम
बनाए यहां के बच्चे देश में स्थान बनाएं मेरी ओर से इस विद्यालय परिवार की
हर संभव मदद की जाएगी जरूरत पड़ने पर मैं स्वयं खड़ा रहूंगा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री मोर्य ने एक सवाल के जवाब में प्रदेश की सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा, कहा सिर्फ जनता के पैसे का बंदरबाट किया जा रहा है विकास कार्य ठप है up में अपराध का बोल-बाला जन्म पर है/ वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी किसी भी राजनीतिक दल से कोई समझोता नहीं होगा/ इसके पहले स्वामी प्रसाद व बसपा जिलाध्यक्ष अमरजीत गौतम कोआर्डिनेट राम चंद्र गौतम राजेंद्र राजभर ने स्वर्गीय मौर्य को श्रद्धांजलि दी
इस मौके पर डॉक्टर चंद्रजीत मौर्य पत्रकार इंद्रजीत मौर्य डॉक्टर शिवदत्त मौर्य प्रधानाचार्य गीता मौर्य मोनू चौरसिया राकेश राजभर दीनानाथ राजभर डॉक्टर लल्लन मौर्य कृष्ण दत्त मौर्य( पप्पू ) बृजेश मौर्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहें
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री मोर्य ने एक सवाल के जवाब में प्रदेश की सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा, कहा सिर्फ जनता के पैसे का बंदरबाट किया जा रहा है विकास कार्य ठप है up में अपराध का बोल-बाला जन्म पर है/ वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी किसी भी राजनीतिक दल से कोई समझोता नहीं होगा/ इसके पहले स्वामी प्रसाद व बसपा जिलाध्यक्ष अमरजीत गौतम कोआर्डिनेट राम चंद्र गौतम राजेंद्र राजभर ने स्वर्गीय मौर्य को श्रद्धांजलि दी
इस मौके पर डॉक्टर चंद्रजीत मौर्य पत्रकार इंद्रजीत मौर्य डॉक्टर शिवदत्त मौर्य प्रधानाचार्य गीता मौर्य मोनू चौरसिया राकेश राजभर दीनानाथ राजभर डॉक्टर लल्लन मौर्य कृष्ण दत्त मौर्य( पप्पू ) बृजेश मौर्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहें

