प्रधान पद पर 738 पत्यासी मैदान में , 3 पर्चा निरस्त तो 120 ने नामांकन लिया वापस
https://www.shirazehind.com/2015/12/738-3-120.html
मछलीशहर। स्थानीय विकास खंड के प्रधान पद के 92 पद पर नाम
वापसी के बादअब 738 पत्यासी मैदान में बचे है जो कि बिभिन्न ग्राम पंचायतो
से अपना अपना भाग्य आजमा रहे है।
गौरतलब हो कि विकास खंड में प्रधान पद के 92 पद के लिए कुल 861
पत्यासीओ ने अपना अपना नामांकन कर चुनाव मैदान में कूदे थे।जिसमे नामांकन
की जाच के दौरान बटनहित के कलावती करौंदी के जय प्रकाश एंव लासा के केवला
देवी का पर्चा बिभिन्न कारण से खारिज किए जाने के बाद मंगलवार को प्रधान पद
पर चुनाव लड़ रहे 120 पत्यासीओ के द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब 738
पत्यासी ही मैदान में बचे है जो कि अपना भाग्य आजमा रहे है जिनके भाग्य का
फैसला आगामी 9 दिसम्बर को मतदान के बाद मतपेटी में बंद हो जाएगा।
प्रधान पद पर इस बार महिलाए एंव पुरुष के साथ साथ एक किन्नर भी अपना भाग्य आजमा रही है जो की तहसील क्षेत्र में पहली बार किसी किन्नर ने नामांकन किया है।
चुनाव चिन्ह के लिए उमड़ी भीड़प्रधान पद पर इस बार महिलाए एंव पुरुष के साथ साथ एक किन्नर भी अपना भाग्य आजमा रही है जो की तहसील क्षेत्र में पहली बार किसी किन्नर ने नामांकन किया है।
मछलीशहर स्थानीय विकास खंड पर चुनाव मैदान में कूदे प्रधान पद के पत्यासीओ की दिन भर भीड़ उमड़ी रही हर पत्यासी अपना अपना चुनाव निशान जानने के लिए खिड़की पर डटे रहे।इस दौरान पत्यासीओ को नाम के अक्षर के अनुसार चुनाव निशान मिलता रहा।

