भदोही में दूसरे चरण के दौरान औराई में 67.25 वोटिंग

भदोही। ग्राम प्रधान और सदस्यों के निर्वाचन के लिए मंगलवार को हुई दूसरे चरण की वोटिंग में मतदाताओं ने खूब वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर चार चरणों में चुनाव संपंन होना है। औराई विकासखं डमें दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए। छिटपुट वारदातों और वोगस वोटिंग की शिकायतों के बीच 67.25 फीसदी वोट डाले गए। इस दौरान चिंतामणिपुर गांव में एक व्यक्ति मतपेटिका में पानी डालने की कोशिश में कर रहा था लेकिन पीठासीन अधिकारी की सतर्कता से ऐसा नहीं हो पाया। बाद में डीएम और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। संबंधित व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जिले में पहले चरण की भी वोटिंग खत्म हो गयी। इस दौरान पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस पुरी तरह चैकस थी। डीएम प्रकाश बिंदु और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय पोलिंग बूथों का चक्रमण कर रहे थे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस बूथ पर खास सतर्कता देखी जा रही थी। यहां अधिक फोर्स तैनात की गयी थी। दूसरे चरण में कई से भी हिंसा या अन्य खबरें नहीं है। प्रशासनिक सतर्कता और चैकसी के कारण दूसरे चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण तरीके से बीत गया। सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी जबकि दोपहर एक बजे तक 42 फीसदी मतदान हो चुका था। मतदान खत्म होने के दो घंटे पहले यानी तीन बजे तक 55 फीसदी वोटिंग हो गयी थी। जबकि शाम पांच बजे मतदान की समाप्ति पर 67 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। वोगस वोटिंग की भी शिकायत मिली। सिकंदरा पोलिंग बूथ पर पुलिस ने एक युवक को फर्जी वोटिंग करते हुए दबोचा। जबकि चिंतामणिपुर गांव में प्रधानपद के लिए खड़े एक उम्मीदवार का समर्थक मतपेटिका में पानी डालना चाह रहा था लेकिन उसकी चाल संभव नहीं हो पायी। इसकी खबर लगते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गए। बाद में पुलिस अधिकारियों के आदेश पर उसे औराई थाने लायी है। यह पोलिंग बूथ नम्बर 344 का मामला बताया गया है। इस दौरान युवा और महिला वोटरों ने काफी उत्साह दिखाया। असक्त वृद्धों को भी पोलिंग बूथ तक लाया गया। ग्राम पंचायत का चुनाव होने के कारण एक-एक वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा गया। उम्मीदवार अंतिम दम तक अपने-अपने पक्ष में वोटरों को लुभाते दिखे। मतदान की समाप्ति के बाद खड़ी सुरक्षा में मतपेटियों को औराई के काशीराज इंटर कालेज में जमा कराया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त देखे गए। जिले में तीसरे चरण की वोटिंग पांच को होगी। तीसरे चरण के लिए ज्ञानपुर और सुरियावां में वोट डाले जाएंगे। जबकि प्रथम चरण के लिए भदोही में वोट डाले गए थे। जिले में शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग हो रही है। जिला प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। 

Related

politics 8563920263093759281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item