सम्पूर्ण विश्व भयानक महामारी एड्स से जूझ रहा है

 जौनपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश लुकमानुल हक के निर्देशन में एक गोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार कक्ष में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सिविल जज राजीव कुमार पालीवाल ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व भयानक महामारी एड्स से जूझ रहा है। यह एक लाइलाज बीमारी है। इसमें बचाव ही इलाज है। यह तेजी के साथ फैल रही है। इस अवसर पर प्रभारी एड्स अधिकारी डा0 ए0के0सिंह ने विस्तार से एड्स बीमारी पर प्रकाश डालते हुए इससे बचाव के बारे में जानकारी दिये। डा0 शयानदास ने भी एड्स के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। जिला चिकित्सालय के समन्वयक सीमा सिंह ने गर्भवती महिलाओं के खून की जॉच पर जानकारी देते हुए कहा कि जनपद की आबादी के सापेक्ष मात्र 19 लोग ही मुख्यरूप से इस क्षेत्र में काम कर रहे है। इसपर सरकार का ध्यान का आकृष्ट करते हुए और अधिक समन्वयक को कार्य करने हेतु प्रेरित करने की मांग किया ताकि जनपद मुख्यालय के साथ तहसील/ब्लाक स्तर पर भी तेजी से प्रचार-प्रसार कर इसके बारे में जनजागरूकता पैदा करते हुए इस रोग से बचाव किया जा सके। 
संधिकर्ता डॉ0 दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि एड्स का पूरा नाम एक्वायड  इम्यूनो डिफिशियेन्सी सिन्डोम है। यह असुरक्षित यौन सम्बन्ध से, असुरक्षित इन्जेक्शन लगाने व रक्त चढ़ाने से तथा संक्रमण आदि से तेजी के साथ फैलता है। बचाव ही बीमारी का इलाज है। इसी क्रम में न्यायिक अधिकारी धनन्जय कुमार मिश्रा, मयंक जायसवाल, प्रशान्त शुक्ला, देवेन्द्र कुमार, श्रेया भार्गव आदि ने भी प्रकाश डाला। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने एड्स दिवस के मौके पर एड्स से बचाव के तरीके की जानकारी देते हुए डेंगू,स्वाइन फ्लू, डायरिया आदि बीमारी की भी जानकारी दिया तथा कहा कि इन रोगों के अफवाह से भी बचना चाहिए तथा खून की जॉच कराने में जरा भी न हिचकें,नियमित इलाज पर स्वस्थ रहा जा सकता है। 30 हजार प्लेटनेस कम होने पर ही खून का ट्रांस्परेशन करायें। अन्त सिविल जज राजीव कुमार पालीवाल ने कहा कि 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत त जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर आयोजित होगी इसमें छोटे-मोटे विवाद निस्तारित कियंे जायेगे। संचालन डा0 सुशील अग्रहरि ने किया।कार्यक्रम में काउन्सलर सविता मौर्या सहित अन्य डाक्टर एवं न्यायिक अधिकारीगण, सम्भ्रांतजन, रामजी मौर्या, अवधेश मौर्या, राजेश यादव, पद्मा सिंह आदि उपस्थित रहे। 

Related

news 5300075143400842604

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item