आटो पलटने से तीन यात्री घायल एक की हालत चिंताजनक

  भदोही।तेज रफ्तार आटो पलटने से चार यात्री घायल हो गये घायलो का उपचार महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में कराया गया। जहां से सभी का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।चार घायलो में एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 8 बजे भदोही से ज्ञानपुर जा रही एक तेज रफ्तार आटो मूंसीलाटपुर में अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमे चौरी के पुरानी बाजार निवासी मो.सैफ 18 व उनकी दादी कुरैशा 60 के अलावा चौरी की ही बंधारी 60 तथा जौनपुर के प्रेमशीला घायल हो गये जिसे लोगो के सहयोग से समाजवादी स्वास्थ सेवा 108 डायल कर राजकीय एमबुलेंस से महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय लाया गया। सभी का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया चिकित्सकों के मुताबिक सैफ की हालत चिंताजनक बताया गया है।प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक आटो में ओवर लोड सवारी चालक द्वारा बैठाया गया था उपर से आटो की रफ्तार इतना तेज थी कि चालक जरा सा असंतुलित हुआ फिर संभाल नहीं सका और आटो पलट कर सडक से नीचे उतर गई।लोगो ने कहा की सवारी वाहन ओवर लोड सवारी बैठाते है तथा जल्दी पहुचने के चक्कर में सवारियो की जान जोखिम में डालते है जबकि चालक नियमानुशार चले तो कोई खतरा हो ही नही।लेकिन चालक बेलगाम हो गये है इन्हें किसी अधिकारी का डर खौफ नहीं है।जो चिंता का विषय है।लोगो ने कहा की अक्सर शासन के निर्देश पर यातायात जागरुकता सप्ताह चला कर लोगो को जागरुक किया जाता है लेकिन ऐसा लगता है की अधिकारी शासन के दवाव में जागरुकता सप्ताह करते है लेकिन यातायात नियमो के प्रति जरा भी गम्भीर नही है।किसी भी रोड पर किसी भी दिन सवारी वाहनो द्वारा यातायात नियमो की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता ह।

Related

news 1714082628462634734

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item