साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक इस्लाम चौक का चेहल्लुम सम्पन्न

जौनपुर। यू तो पूरी दुनिया में चेहलुम कल मनाया जायेगा लेकिन शिराज़े हिंद जौनपुर मे एक दिन पहेले मनाया जाता है कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन व उनके ७१ साथियों की याद मे इस्लाम चौक का एतिहासिक चेहलुम की शबेदारी मे देश के कोने कोने से आये हाजरो अज़दारो ने पूरी रात नौहा मातम क़र नजराने अकीदत पेश किया।  इस्लाम चौक पर इमाम हुसैन का ताजिया रखने के बाद लोगो ने अपनी अपनी मन्नते मांगी।  इस शबेदारी व चहलुम में सभी मज़हबो मिल्लत के लोग शामिल होते है।
इस्लाम के चौक पर इकठा हुए यह अज़ादार उस मजलूम इमाम हुसैन का चहलुम मनाने के लिए आये है जिन्हे १४०० साल पहले कर्बला मे यज़ीदी हुकूमत ने तीन दिन का भूखा शहीद क़र दिया था ,वैसे तो पूरी दुनिया इमाम का चहलुम बीस सफ़र को मनाती है पर यहाँ दो दिन पहले से लोग चहलुम मनाना शुरू क़र देते है ,यहाँ १७४६ मे शेख इस्लाम के द्वारा ताजिया १० मोहरम को रखा गया था ,पर उन्हे हुकूमत ने कैद क़र जेल मे ड़ाल दिया था ,जब उन्हे रिहा किया गया तो इसी ताजिया को दफनाए वे सदर इमामबाड़े ले गए ,आज वही परम्परा जारी है ,इमामबाड़े से ताजिये को निकाल क़र जैसे ही चौक पर रखा गया ,हिन्दू हो या मुसलमान सभी ने नम आखो से नौहा मातम करते हुए अपनी अपनी मन्नते मागी व उतारी
इस शबेदारी मे देश ही नहीं विदेशो से भी लोग आते है हिन्दू भी मातम क़र इमाम को नजराने अकीदत पेश करते है 

पूरी रात अज़दारो ने नौहा मातम क़र इमाम को पुरसा दिया ज़ंजीरो व छुरियो से मातम क़र लोगो ने अपना लहू भी बहाया आज यही से ताजिया व तुर्बत का विशाल जुलूस निकले गया  और सदर इमामबाड़े मे लेजा क़र दफनाया , सायद यही वजह है की इस चहलुम मे आज भी लोग अपना सब कुछ छोड़ क़र शामिल होने आते है

Related

religion 4887036561141066086

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item