मुस्लिमों को भड़काने और माहौल खराब करने की साजिश : नदीम जावेद
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_125.html
खेतासराय(जौनपुर)।स्थानीय कस्बा में शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद
पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में अभद्र कमेंट के विरुद्ध विरोध सभा का
आयोजन हुआ।जिसमें कमेन्ट करने वाले कमलेश तिवारी के विरुद्ध सगीन धाराओं
में मुकदमा दर्ज करने और रासुका लगाने की मांग की गयी।सभा के बाद आक्रोशित
युवाओं ने कमलेश तिवारी का पुतलादहन किया।
मौलाना शकील अहमद चिश्ती ने कहा की हम हर गुस्ताखी माफ कर सकते हैं।लेकिन पैग़म्बर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी माफ नहीं कर सकते। मौलाना वहीद ने कहा की इस गुस्ताख को करने वाले कमलेश तिवारी को सख्त सजा मिलनी चाहिए।सदर विधायक नदीम जावेद ने इसे मुस्लिमों को भड़काने और माहौल खराब करने की साजिश बताया।विरोध सभा को मौलाना वहीद कासमी ने भी सम्बोधित किया।सभा के दौरान मोहम्द साहब की शान में कमेन्ट करने वाले कमलेश तिवारी के खिलाफ नारेबाजी होती रही।सदारत मदरसा अहलेसुन्नत एजाजुल उलूम के नाजिम सैयद ताहिर तथा संचालन मोहम्मद असलम खान ने किया।अन्त में इन्सपेक्टर सीबी सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान पूर्व चेयरमैन वसीम अहमद, सैयद अहमदनवाब, शेर अली, मज़हरुलइस्लाम, आदि शामिल रहे।समापन हाफिज शफीक के दुआ से हुआ।
मौलाना शकील अहमद चिश्ती ने कहा की हम हर गुस्ताखी माफ कर सकते हैं।लेकिन पैग़म्बर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी माफ नहीं कर सकते। मौलाना वहीद ने कहा की इस गुस्ताख को करने वाले कमलेश तिवारी को सख्त सजा मिलनी चाहिए।सदर विधायक नदीम जावेद ने इसे मुस्लिमों को भड़काने और माहौल खराब करने की साजिश बताया।विरोध सभा को मौलाना वहीद कासमी ने भी सम्बोधित किया।सभा के दौरान मोहम्द साहब की शान में कमेन्ट करने वाले कमलेश तिवारी के खिलाफ नारेबाजी होती रही।सदारत मदरसा अहलेसुन्नत एजाजुल उलूम के नाजिम सैयद ताहिर तथा संचालन मोहम्मद असलम खान ने किया।अन्त में इन्सपेक्टर सीबी सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान पूर्व चेयरमैन वसीम अहमद, सैयद अहमदनवाब, शेर अली, मज़हरुलइस्लाम, आदि शामिल रहे।समापन हाफिज शफीक के दुआ से हुआ।