अभी तक नही पकड़ा जा सका चीता , कमरे में कैद कर लखनऊ से टीम आने का हो रहा है इंतज़ार
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_378.html
जौनपुर जिले सरायखाजा थाना क्षेत्र रामपुर डेरवा गांव में आज शाम अचानक एक चीता घुस आया उसने तीन ग्रामीणो पर हमला बोल दिया। चीता के चंगुल फसे लोगो को चीखपुकार सुनकर गांव की जनता लाठी डण्डा लेकर चीता को दौड़ा लिया चीता अपनी जान बचाने के लिए एक घर में घुस गया। सूचना मिलते ही सरायखाजा थाना की फोर्स और वन विभाग टीम मौके पर पहुंच गयी लेकिन चीता को पकड़ने का काई संसाधन न होने के कारण उसे उसी घर के अंदर बंद कर दिया गया है। अब लखनऊ से टीम आने का इंतजार कर रही है। उधर ग्रामीणो अपने घर की महिलाओ और बच्चो को कमरे में कैद कर दिया है। चीता गांव आने की खबर मिलते ही आसपास के गांवो में दहशत का माहौल कायम हो गया है। मौके पर भारी भीड़ जुट गयी है।
चीता की वार में घायल गणेश कुमार रामकुमार और सतीश तीनो लोगो को जिला अस्पताल भेज गया वहां पर डाक्टर ने इलाज करने के बाद वापस घर भेज दिया है।
चीता की वार में घायल गणेश कुमार रामकुमार और सतीश तीनो लोगो को जिला अस्पताल भेज गया वहां पर डाक्टर ने इलाज करने के बाद वापस घर भेज दिया है।