अभी तक नही पकड़ा जा सका चीता , कमरे में कैद कर लखनऊ से टीम आने का हो रहा है इंतज़ार

जौनपुर जिले सरायखाजा थाना क्षेत्र रामपुर डेरवा गांव में आज शाम अचानक एक चीता घुस आया उसने तीन ग्रामीणो पर हमला बोल दिया। चीता के चंगुल फसे लोगो को चीखपुकार सुनकर गांव की जनता लाठी डण्डा लेकर चीता को दौड़ा लिया चीता अपनी जान बचाने के लिए एक घर में घुस गया। सूचना मिलते ही सरायखाजा थाना की फोर्स और वन विभाग टीम मौके पर पहुंच गयी लेकिन चीता को पकड़ने का काई संसाधन न होने के कारण उसे उसी घर के अंदर बंद कर दिया गया है। अब लखनऊ से टीम आने का इंतजार कर रही है। उधर ग्रामीणो अपने घर की महिलाओ और बच्चो को कमरे में कैद कर दिया है। चीता गांव आने की खबर मिलते ही आसपास के गांवो में दहशत का माहौल कायम हो गया है। मौके पर भारी भीड़ जुट गयी है।
चीता की वार में घायल गणेश कुमार रामकुमार और सतीश तीनो लोगो को जिला अस्पताल भेज गया वहां पर डाक्टर ने इलाज करने के बाद वापस घर भेज दिया है।



Related

news 1351283758890020181

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item