चोरों ने एसबीआई के एटीएम रूम में लगायी सेंध
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_828.html
खेतासराय (जौनपुर)।भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में स्थापित एटीएम
रूम में गुरुवार की रात्रि चोरों ने सेंधमारी कर चोरी करने का अथक प्रयास
किया।एटीएएम में तोड़फोड़ करने के बावजूद भी चोरों को सफलता नहीं मिली।सूचना
पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।सीसी कैमरे के फुटेज से
पुलिस चोरों तक पहु़ंचने की कोशिश में जुट गयी है।
बैंक का गार्ड दिवाकर पूर्व की भांति शुक्रवार को सुबह पौने आठ बजे बैंक पहुंचा।एटीएम का शटर उठाते ही अन्दर का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी।एटीएम क्षतग्रस्त होने के साथ उसका कवर अलग फेंका पड़ा था।एटीएम कमरे की उत्तरी दीवार में सेंध लगी थी।चोर जनरेटर वाले कमरे में का ताला तोड़कर जनरेटर के बगल से एटीएम रूम में सेंध लगायी थी।
गार्ड ने इसकी सूचना शाखा प्रबन्धक एमपी वर्मा और कैशियर को दी।शाखा प्रबन्धक एमपी वर्मा वाराणसी से बैंक पहुंचे।इससे पहले कैशियर यशवन्त ने मौके पर पहुंचने के बाद थाने जाकर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सीबी सिंह की मौजूदगी में शाखा प्रबन्धक ने पासवर्ड डालकर एटीएम चालू करने का प्रयास किया।कई प्रयास के बाद भी एटीएम चालू नहीं हो पाया।
बैंक का गार्ड दिवाकर पूर्व की भांति शुक्रवार को सुबह पौने आठ बजे बैंक पहुंचा।एटीएम का शटर उठाते ही अन्दर का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी।एटीएम क्षतग्रस्त होने के साथ उसका कवर अलग फेंका पड़ा था।एटीएम कमरे की उत्तरी दीवार में सेंध लगी थी।चोर जनरेटर वाले कमरे में का ताला तोड़कर जनरेटर के बगल से एटीएम रूम में सेंध लगायी थी।
गार्ड ने इसकी सूचना शाखा प्रबन्धक एमपी वर्मा और कैशियर को दी।शाखा प्रबन्धक एमपी वर्मा वाराणसी से बैंक पहुंचे।इससे पहले कैशियर यशवन्त ने मौके पर पहुंचने के बाद थाने जाकर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सीबी सिंह की मौजूदगी में शाखा प्रबन्धक ने पासवर्ड डालकर एटीएम चालू करने का प्रयास किया।कई प्रयास के बाद भी एटीएम चालू नहीं हो पाया।