जौनपुर में चल रहे आएसएस की बैठक में तैयार हो रहा है 2017 विधानसभा चुनाव का ब्लू प्रिंट !
https://www.shirazehind.com/2015/12/2017.html
जौनपुर । आरएसएस की प्रदेश स्तरीर बैठक एंव प्रशिक्षण लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित इण्डियन पैरामेडिकल कालेज में चल रह है। इस बैठक में अखिल भारतीय सह सर कार्यवाह दत्ता श्रेय होशबोले खुद मौजूद है। उनके अलावा प्रदेश क्षेत्र प्रचारक शिवनारायाण प्रांत प्रचारक अभयजी समेत चालिस से अधिक महत्वपूर्ण पदाधिकारी भाग ले रहे है। माना जा रहा है कि 23 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विधानसभा 2017 की ब्लू प्रिंट तैयार की जायेगी। सूत्रो से खबर मिली है किसी बात से नाराज होकर आज होशबोले ने प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य और क्षेत्रीय संगठनमंत्री चंद्रशेखर का तलब किया है।