
जौनपुर। जिले का रामपुर डेरवा गांव और आसपास का इलाका पिछले 18 घंटे से दहशत में है। इस गांव में शुक्रवार की शाम एक तेदुआ घुसकर तीन लोगो का जख्मी करने बाद एक घर में अपना आशियाना बना लिया है। तेदुओ को पकड़ने के लिए कानपुर से वन विभाग की टीम जौनपुर के लिए रवाना हो चुकी है लेकिन अभी तक मौके पर नही पहुंची है। उधर तेदुआ को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और पल पल का समाचार कवरेज करने के लिए मीडिया कर्मियों ने भी डेरा डाल दिया है। वही कुछ लोग झरोखो के माध्यम से अपनी मोबाईल फोन से तेदुआ की तस्वीर कैद कर लिया है।