डीजे की आवाज सुनकर भड़का हाथी, सूड़ से उठाकर डीजे का वाहन फेका
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_15.html
![]() |
फाइल फोटो |
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र विझवट गांव के निवासी श्याम नाराण सिंह के पुत्री की कल शादी थी। बारात सिगरामऊ थाना क्षेत्र से आयी हुई थी। बारात हाथी घोड़े साथ जब द्वारचार के लिए जनवासे से निकली तो डीजे की तेज आवाज सुनकर हाथ भड़क गया। जब तक महावत उस पर काबू पाता तब तक हाथी डीजे को गाड़ी समेत उठाकर फेक दिया। हाथी का रौद्र रूप देखकर डीजे पर डांस कर रहे युवा और बाराती दूर भाग गये जिसके कारण पूरे इलाके मे दहशत का माहौल कायम हो गया। करीब तीन घंटे तक महावत ने कड़ी मशकत करके उसको काबू में किया।