डीजे की आवाज सुनकर भड़का हाथी, सूड़ से उठाकर डीजे का वाहन फेका

फाइल फोटो
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षे के विझवट गांव में बारात के समय डीजे की आवाज सुनकर हाथी भड़क गया। उसने अपनी सूड़ से डीजे को वाहन समेत गढ्ढे में फेक दिया उसके बाद जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया हाथी का रौद्र रूप देखकर बाराती घराती सभी दूर भाग गये। करीब तीन घंट बाद महावत के अथक प्रयास के बाद उसे काबू में किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र विझवट गांव के निवासी श्याम नाराण सिंह के पुत्री की कल शादी थी। बारात सिगरामऊ  थाना क्षेत्र से आयी हुई थी। बारात हाथी घोड़े साथ जब द्वारचार के लिए जनवासे से निकली तो डीजे की तेज आवाज सुनकर हाथ भड़क गया। जब तक महावत उस पर काबू पाता तब तक हाथी डीजे को गाड़ी समेत उठाकर फेक दिया। हाथी का रौद्र रूप देखकर डीजे पर डांस कर रहे युवा और बाराती दूर भाग गये जिसके कारण पूरे इलाके मे दहशत का माहौल कायम हो गया। करीब तीन घंटे तक महावत ने कड़ी मशकत करके उसको काबू में किया।

Related

news 3744109883542885349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item