सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, चालक फरार
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_16.html
जौनपुर। साइकिल पर सवार होकर दुकान खोलने जा रहे व्यक्ति की रास्ते में सड़क हादसे में मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह गांव निवासी सन्त लाल गुप्ता मंगलवार को साइकिल पर सवार होकर खुटहन बाजार स्थित अपनी दुकान जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में बनुआडीह बाजार पहुंचते ही खुटहन से जा रही एक बारात के रथ गाड़ी ने धक्का मार दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग गया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। मालूम हो कि मृत सन्त लाल की खुटहन में है जहां वे गुमटी में लाई, चना आदि बेचकर परिवार पालता था।

