कुहरे के चलते ट्रैक्टर पलटी, चालक घायल
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_20.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा (बियसिया) गांव में मंगलवार को घने कुहरे के चलते ट्रैक्टर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गयी जिस पर सवार युवक जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अरविन्द तिवारी 19 वर्ष पुत्र अखिलेश तिवारी खेत की जुताई करने जा रहा था कि रास्ते में घने कोहरे के चलते उसका ट्रैक्टर सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में वह दबने से गम्भीर रूप घायल हो गया जिसकी जानकारी होने पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां उसका उपचार चल रहा है।

