... जब किशोरी के ऊपर से गुजर गयी पूरी मालगाड़ी
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_160.html
शाहगंज (जौनपुर) परिवार
में विवाद के बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने पहुंची किशोरी बुधवार की
सुबह रेल ट्रैक पर लेट गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर
से गुजर गयी लेकिन इसके बाद जो हुआ लोग देख के दंग रह गये। किशोरी का बाल
बाका भी नहीं हुआ था लेकिन वह सदमे में बेहोश हो गयी थी। लोग यह कहते देखे
गये कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।
जानकारी के अनुसार ठकठौलिया गांव निवासी रामकिशुन की पुत्री रजनी 18 वर्ष बुधवार की सुबह 11 बजे घर में हुए विवाद के बाद स्थानीय मालगोदाम के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने पहुंच गयी। इस बीच एक मालगाड़ी के सामने वह ट्रैक पर लेट गयी। वह पटरी के बीच में पड़ी रही और मालगाड़ी ऊपर से निकल गयी। सदमे में वह बेहोश हो गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे स्थानीय पुरुष अस्पताल भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार ठकठौलिया गांव निवासी रामकिशुन की पुत्री रजनी 18 वर्ष बुधवार की सुबह 11 बजे घर में हुए विवाद के बाद स्थानीय मालगोदाम के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने पहुंच गयी। इस बीच एक मालगाड़ी के सामने वह ट्रैक पर लेट गयी। वह पटरी के बीच में पड़ी रही और मालगाड़ी ऊपर से निकल गयी। सदमे में वह बेहोश हो गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे स्थानीय पुरुष अस्पताल भर्ती कराया है।
