चुनाव की तैयारी पूरी शनिवार को होगा मतदान और मतगणना

जौनपुर । राजा श्रीकृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मे शनिवार को होने वाले छात्रसंघ चुनाव सत्र 2015-16 की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। सुबह 10.00 बजे से दोपहर   2.00 बजे तक मतदान होगा। सायं 3.00 बजे से मतगणना शुरू की जायेगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री एवं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए मतदान होगा। दो पदों पर शिक्षा संकाय और कला संकाय पर एक-एक प्रत्याशी के नामांकन करने से इन पदो पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। चुनाव अधिकारी डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय ने बताया कि मतदान के लिए कुल 6 बूथ बनाये गये है। जिसके लिए महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गयी है।
प्राचार्य डाॅ0 शिवप्रसाद ओझा ने बताया कि मतदान की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। मतदान एवं मतगणना के समय सभी स्थान पर सीसी टीवी कैमरे लगाये गये है तथा प्रत्येक बूथ पर वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी कटिबद्ध है। डाॅ0 ओझा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय भी स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु मतदान एवं मतगणना के लिए मजिस्ट्रेट एवं अधिकारी की तैनाती कर दी है और पुलिस प्रशासन भी तैनात रहेगा। किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी छात्र/छात्राओं और आवंछित तत्वों द्वारा की जाती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्राचार्य ने बताया कि सभी छात्रछात्राएं लिंगदोह समिति का अक्षरशः पालन करेंगे।
चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य डाॅ0 आर0के0 अस्थाना, डाॅ0 जे0पी0 शुक्ला, डाॅ0 अवधेश द्विवेदी, डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डाॅ0 अभय प्रताप सिंह ने प्रत्येक बूथों के लिए अलग-अलग आवश्यक सामग्री बैलेट बाक्स, बैलेट पेपर, छात्र/छात्राओं की मतदान सूची, आदि व्यवस्थित की गयी है।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी डाॅ0 सुधाकर शुक्ला ने दिया।
इस अवसर पर डाॅ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी (मुख्य अनुशास्ता) डाॅ0 आर0पी ओझा, डाॅ0 आशाराम यादव, डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, डाॅ0 मनोज वत्स, डाॅ0 उर्मिला सिंह, डाॅ0 ओमप्रकाश दुबे, डाॅ0 सुनीता गुप्ता, डाॅ0 नीता सिंह, डाॅ0 अनामिका ंसिंह, डाॅ0 सुशील गुप्ता, डाॅ0 सन्तोष पाण्डेय, डाॅ0 चन्द्राम्बुज कश्यप, डाॅ0 अतुल श्रीवास्तव, राजबहादुरयादव, स्वयं यादव मौजूद रहे।
     


Related

news 4810931130202992728

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item