परीक्षा फार्म भरने पर पाबंदी लगने से भड़के छात्र , किया जमकर हंगामा

 जौनपुर। तिलकधारी पीजी कालेज प्रशासन द्वारा कक्षाओ में कम उपस्थित होने वाले छात्रो को परीक्षा फार्म भरने पर पाबंदी लगाने के विरोध में आज छात्रो ने जमकर हंगामा काटा। सैकड़ो छात्र कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये। उधर कालेज प्रशासन ने छात्रो की मांग को नाजायज बताते हुए कहा कि हम लोग विश्वविद्यालय द्वारा बनाये गये नियमो का पालन किया है। जिला प्रशासन द्वारा इस मामले पर शुक्रवार को फैसला लेने का आश्वासन देकर छात्रो का धरना समाप्त कराया।
टीडी पीजी कालेज के प्रिंसपल राकेश सिंह ने बताया कि मैंने 30 जून को अपना कार्यभार सम्भालने के बाद ही ऐलान कर दिया था कि प्रवेश लेने वाले उन्ही छात्र-छात्राओ को परीक्षा में शामिल होने दिया जायेगा जिसकी उपस्थित कक्षाओ में 75 प्रतिशत होगी। इसके बाद भी सैकड़ो  छात्र-छात्राएं एडमिशन लेने के बाद एक दिन भी स्कूल नही आये। अब परीक्षा फार्म भरने का समय आया तो परीक्षा फार्म भरने के लिए कालेज पहुंचे तो कम उपस्थिति छात्र-छात्राओ को परीक्षा फार्म भरने से रोक दिया गया। जिसके कारण भारी संख्या में छात्र आंदोलित होकर हंगामा करने के साथ ही धरने पर बैठ गये। छात्रो द्वारा किये जा रहे प्रर्दशन से पूरे विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया। सीओ सिटी ने छात्रो को आश्वासन दिया कि कल सिटी मजिस्ट्रेट  कालेज में आकर कालेज प्रशासन बातचीत करके हल निकालेगे। उसके बाद छात्रो ने अपना प्रर्दशन समाप्त कर दिया।





Related

politics 7910313603611175539

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item