इस्लाम की चौक पर ऐतिहासिक चेहलुम की मजलिस आयोजित

जौनपुर। नगर के विभिन्न मोहल्लों में स्थित इमाम चौकों पर मंगलवार की रात चेहलुम के अवसर पर मजलिस का आयोजन किया गया। इसके बाद अंजुमनों ने नौहा, मातम कर ताजिया रखा। पानदरीबा मोहल्ला स्थित इस्लाम चौक पर मंगलवार की रात रखा गया ताजिया अपने कदीम रास्तों से होता हुआ बुधवार की देर शाम बेगमगंज स्थित सदर इमामबाड़ा में सुपुर्दे खाक किया गया। इसके पूर्व दोपहर में  मजलिस का आयोजन कर इमामबाड़ा शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम से फूलों से बनी तुरबत बरामद की गई। जहां देश के कोने-कोने से हुए जायरीनों ने इमाम हुसैन और उनके साथियों को आसूंओं का नजराना पेश किया।
गौरतलब हो कि ऐतिहासिक चेहलुम के मौके पर जगह-जगह मजलिसों का आयोजन किया गया। जहां इमाम चौकों पर ताजिया रखकर अंजुमनों ने नौहा, मातम कर इमाम हुसैन उनके परिवार के नजराना ए अकीदत पेश की। इधर पानदरीबा मोहल्ला के इस्लाम चौक पर बुधवार की दोपहर मजलिस का आयोजित की गई। इसमें पहले मरहूम मोहम्मद मुस्लिम के हमनवा, एडवोकेट सैयद नजर हसन और अंजुम जौनपुरी ने सोजख्वानी के फराएज अंजाम दिये। मजलिस को मौलाना सैयद नदीम रजा जैदी फैजाबादी ने इमाम हुसैन के परिवार और साथियों पर करबला में हुए जुल्मों सितम को बयान किया जिसे सुनकर वहां हजारों की संख्या में मौजूद जायरीनों की आंखों में आसूं आ गये। मजलिस के बाद इमामबाड़ा शेख मोहम्मद इस्लाम से फूलों से बनी ऐतिहासिक तुरबत बरामद की गई। इस तुरबत से मन्नती नेबू लेने और अपनी मन्नत मुरादे उतारने के लिए भारी भीड़ जुटी रही। मंगलवार की रात रखे गये ताजिया, तुरबत को मुतवल्ली सैयद नजमुल हसन जैदी और इंतेजामकार हाजी सैयद असगर हुसैन जैदी के नेतृत्व में अंजुमन गुलशने इस्लाम के हमराह कदीम रास्तों पान दरीबा रोड, मुल्ला टोला, बारादुअरिया, हमाम दरवाजा, काजी की गली, अजमेरी, पुरानी बाजार से होते हुए बेगमगंज स्थित सदर इमामबाड़ा में जायरीनों ने नम आंखों से सुपुर्दे खाक कर करबला के शहीदों को पुरसा दिया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी हाजी सेराज मेंहदी, मौलाना सफदर हुसैन जैदी, मौलाना फजले मुमताज, नजमुल हसन नज्मी, शमशीर हसन, फैसल हसन तबरेज, मोहम्मद आजम, शाहिद मंेहदी, ज्ञान कुमार, वकार हुसैन, शिया जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना हसन मंेहदी, सैयद शब्बीर हसन जेडी, सैयद जफर अब्बास जैदी, लाडले जैदी, सैयद शाहिद जैदी, सैयद अली मोहम्मद बहादुर, हसनैन कमर दीपू, आरिफ हुसैनी, हैदर अब्बास, आफताब, कमर जौनपुरी, सैयद अली शब्बर, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, युवा नेता सै. अल्लन सईद आदि सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related

religion 5642473631522567733

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item