राज कालेज में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर सम्पन्न

 जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभाग के छात्राध्यापक/छात्राध्यापिका का 5 दिवसीय शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हो गया जो बीते 14 दिसम्बर से लगातार चल रहा था। शिविर में प्रशिक्षक संतोष कुमार ने छात्र/छात्राओं को योग का गुण बताते हुये विभिन्न प्रकार का योगासन भी कराया। शिविर में अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, ताड़ासन, वृक्षासन सहित अन्य योगासन बताये गये। समापन समारोह पर प्राचार्य ने बताया कि योग मन एवं मस्तिष्क को स्वस्थ करता है। बीएड विभागाध्यक्ष डा. जेपी शुक्ला ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण ही शिक्षा है। पंतजलि योग पीठ से आये अमित आर्य ने बताया कि योग से प्रशिक्षित होकर ये छात्राध्यापक भविष्य में शिक्षण कार्य करेंगे और छात्रों को निरोग काया प्रदान करने में मदद करेंगे। इस अवसर पर डा. विजय प्रताप तिवारी, डा. सुनीता गुप्ता, डा. आशा राम यादव, डा. सुशील गुप्ता, डा. विजय बहादुर यादव, डा. राजेश प्रसाद तिवारी, डा. अजय मिश्रा उपस्थित रहे।

Related

news 50968798707707805

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item