डा संजीव का रिसर्च नेचर इण्डिया में प्रकाशित

रिसर्च से चिकित्सको को ब्रेन ट्यूमर पहचानने में मिलेगी मदत
प्रोटियोमिक्स के क्षेत्र में भारत विश्व स्तर पर चमकेगा
जौनपुर के रहने वाले प्रोफ़ेसर संजीव श्रीवास्तव का दावा है कि प्रोटियोमिक्स में  रिसर्च के क्षेत्र में भारत की विश्व स्तर पर ख्याती होगी | मुंबई के टाटा मेमोरियल कैनसर रिसर्च सेंटर एवं हॉस्पिटल और जान हाकिन्स यूनिवर्सिटी अमेरिका के सहयोग से डा संजीव ट्यूमर के रोगियो के सीरम टिशु एवं अन्य नमूनों की अत्याधुनिक प्रणाली की जैसे मॉस स्पेक्ट्रोमेट्री एंड प्रोटीन का विश्लेषण किया उन्होंने ब्रेन ट्यूमर के कुछ प्रोटीन्स की खोज किया जो कीचिकित्सको को ट्यूमर को पहचानने में मदद करेगी
इनके अनुसन्धान विश्व के 
दुनिया की जानी मानी साइंस जनरल Nature  और Elsevier में प्रकाशित होते हैं अभी हाल ही में Nature India  नेप्रोटोमिक्स रिसर्च इन इंडिया का विशेष संस्करण प्रकाशित किया जिसके मुख्य एडिटर डा संजीव श्रीवास्तव है इस प्रकाशन से भारत का  नाम प्रोटियोमिक्स के क्षेत्र में विश्व स्तर पर चमकेगा |  प्रोफ़ेसर संजीव श्रीवास्तव, IIT BOMBAY में एसोसिएट प्रोफ़ेसर और प्रोटीन प्रयोगशाला के निदेशक है अमेरिका के एरिजोना विश्वविद्यालय में विजिटिंग साइंटिस्ट भी है उन्होंने अल्बर्ट विश्वविद्यालय से पीएच डी एवं विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से पोस्ट डाक्टरेट की उपाधि लिया उन्होंने 2009 में IIT BOMBAY ज्वाइन किया और विश्वस्तर की प्रयोगशाला की स्थापना की जो क्लीनाकल ओकोप्रोटोमिक्स  में अनुसन्धान कर रही है |  डा संजीव आई आई टी बॉम्बे में होने वाले चार दिवसीय दिसंबर प्रोटोमिक्स कार्यशाला और अंतररास्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक है भारत में हो रही प्रोटियोमिक्स पर आयोजित यह संगोष्ठी नए आयाम जोड़ेगी

Related

news 5570173958019353792

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item