मतगणना के बाद जुलुस निकला या गली गलौज किया तो जाना पड़ेगा जेल : D.M

जौनपुर। डीएम  भानुचन्द्र गोस्वामी,पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिह ने बताया कि दिनांक 12 दिसम्बर 2015 को ब्लाक मुख्यालय/तहसील मुख्यालय पर टेबुल एवं क्रमाकवार मतगणना की सूची चस्पा करा दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी/जनता अनावश्यक भीड़ न लगायें। 100 मीटर की दूरी पर बैरियर के बाहर ही लोग रहें। एजेन्ट/प्रत्याशी मतगणना शुरू होने पर ही परिसर में प्रवेश करें। मतगणना होने के बाद सीधे अपने घरों को जायें। किसी प्रकार का विजय जुलूस कोई नही निकालेगा पूरे जिले में धारा 144 लागू है। कोई भी प्रत्यासी/एजेन्ट मतगणना परिसर में मोबाइल न ले आयेगा न ही उसका प्रयोग करेगा। मतगणना स्थल के आस पास माला, मिठाई चाट ठेला आदि की दुकाने लगाना तथा बैण्डबाजा पूर्णतया प्रतिबन्धित है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के पास अथवा गांव में मारपीट एवं गाली गलौज करने वाले प्रत्याशी,एजेन्ट एवं समर्थकों के विरूद्ध कठोर धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। 107/116 में पावंद लोगों को चेतावनी दिया है कि मतगणना स्थल पर किसी भी दशा में न आयें। लाल कार्ड धारक/अपराधी एजेन्ट नही बन सकते। पास के बिना किसी व्यक्ति का मतगणना परिसर में प्रवेश पर प्रतिबिन्ध रहेगा।    
जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 के मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापना की गयी है इसके लिए प्रभारी अधिकारी/ कर्मचारी तैनात किये गये है। कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे क्रियान्वित रहेंगा। उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारीगण मतगणना समाप्ति तक कन्ट्रोल रूम/सूचना प्रेषण केन्द्र के सफल संचालन का कार्य करेंगे साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि समस्त प्रभारी अधिकारी प्रातः 06 बजे से मतगणना समाप्ति तक कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर कन्ट्रोल रूम का सफल संचालन सुनिश्चित करायेगंे व प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करके सम्बन्धित को तत्काल अवगत करायेगें एवं फालोअप लेते रहेंगे। उक्त कन्ट्रोल रूम के नम्बर है 261311, 261312, 261313, 261317, 261318, 261319 जिनके पहले एस0टी0डी0 कोड 05452 लगाया जायेगा। इसी प्रकार पुलिस कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05452 241818 पर सूचना दी जा सकती है।      

Related

news 554167060203783360

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item