हिन्दी विषय में टीडी कालेज को पीएचडी कोर्स केन्द्र बनाने की मांग
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_398.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा हिन्दी विषय में पीएचडी कोर्स वर्क हेतु नगर के टीडीपीजी कालेज को केन्द्र न बनाये जाने से शोध छात्रों सहित प्राध्यापकों व बुद्धिजीवी वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। बता दें कि पूविवि प्रशासन ने हिन्दी पीएचडी कोर्स हेतु सुदूर ग्रामीणांचल में स्थित राजा हरपाल सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिंगरामऊ को केन्द्र बनाया है। इसको लेकर जनपद के प्रबुद्ध वर्गों ने एक बैठक करके एक ही स्वर में कहा कि सिंगरामऊ महाविद्यालय में हिन्दी के मात्र एक प्राध्यापक हैं जो टीडीपीजी कालेज के हिन्दी विभाग के प्राध्यापकगण डा. माधुरी सिंह, डा. विनोद सिंह, डा. सरोज सिंह, डा. सुनील विक्रम सिंह से जूनियर हैं। ऐसी स्थिति में विवि प्रशासन ने सुयोग्य प्राध्यापकों की उपलब्धता एवं छात्र-छात्राओं के आवागमन की सुविधा की अनदेखी करते हुये टीडी कालेज को केन्द्र न बनाकर सुदूर ग्रामीणंचल के महाविद्यालय को केन्द्र बनाकर अविवेकपूर्ण निर्णय लिया है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने उक्त प्रकरण में पूविवि के कुलपति से टीडी कालेज को हिन्दी विषय में पीएचडी कोर्स हेतु केन्द्र बनाने की मांग किया है। इस अवसर पर तमाम प्राध्यापक, शोध छात्र-छात्राएं, बुद्धिजीवी आदि उपस्थित रहे।