स्वच्छ गोमती मेले का भव्य आयोजन 1 जनवरी को

स्वच्छ गोमती अभियान ने बैठक कर बनायी रणनीति
    जौनपुर। स्वच्छ गोमती अभियान की बैठक संयोजक डा. राजवीर सिंह के हुसेनाबाद स्थित आवास पर हुई जहां 1 जनवरी दिन शुक्रवार को अभियान की ओर से आयोजित स्वच्छ गोमती मेला पर बिन्दुवार चर्चा हुई। नगर के नखास स्थित विसर्जन घाट पर लगने वाले मेले के बारे में अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ गोमती मेले को आयोजित कराने का उद्देश्य जनपदवासियों को मां आदि गंगा गोमती के तट पर आमंत्रित करके मां गोमती की दुर्दशा के प्रति जागरूक करना है। जनपद के लिये हर्ष का विषय है कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभियान के मुख्य संरक्षक महंथ प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र (महंथ संकट मोचन मंदिर वाराणसी एवं विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग आईटीआई बीएचयू तथा अध्यक्ष संकट मोचन फाउण्डेशन) हैं। महामंत्री विकास शर्मा ने बताया कि उक्त मेले में कलाकार सलमान शेख द्वारा मां गोमती के प्रदूषण विरूद्ध संदेश देता एक मंचन किया जायेगा जिसके बाद अन्य गायकांे द्वारा गीत प्रस्तुत की जायेगी। रात में ठीक 9 बजे मां आदि गंगा गोमती की विराट आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। बैठक का संचालन आलोक वैश्य ने किया जहां लोगों के प्रति आभार ओंकार मौर्य ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजेन्द्र विश्वकर्मा, रजनीकांत द्विवेदी, डा. संजय पाण्डेय, आशीष गुप्त, पीयूष चतुर्वेदी, विशाल अग्रहरि, ऋषिकेश श्रीवास्तव, अंकित सिंह, बलराम निषाद, प्रदीप जायसवाल, कृष्णकांत साहू, गौरव सोनी, पुनीत सोनी, जयसिंह, पवन सोनी, मोहनीश शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Related

news 3169937512816539032

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item