जागरूकता के लिये हुआ लकी ड्रा एवं स्किल डेवलपमेंट पर संगोष्ठी
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_395.html
जौनपुर। नगर में स्थित डीडीएस के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य शाखा पर संगोष्ठी व लकी ड्रा का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि अजय सुमन (आईआईटी बीएचयू) ने कहा कि क्रिसमस डे का सबसे बड़ा तोहफा संस्था द्वारा दिया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि अख्तर हुसैन ने संस्था द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों पर बधाई देते हुये कहा जिस पर बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, उसी प्रकार हर व्यक्ति की शिक्षा व विकास देश का विकास करता है। संस्था के अध्यापक ने छात्र-छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट के बारे में बताया कहा कि आज से ही यह शपथ लें कि हमें कामयाब नहीं बनना है, बल्कि काबिल बनकर खुद को भीड़ से अलग दिखाना है। इसी संदर्भ में 10 विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिये लकी ड्रा कराया गया जो 5 वर्ष के बच्चे शौर्य से कराया गया। इसमें अब्दुल, प्रियंका, प्रियांशी, नेहा, नीरज, कैफ आदि शामिल रहे। संस्था के संचालक दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि आज भी कई सारे ऐसे परिवार हैं जिनके घरों में अपनी बच्चों को शिक्षा देने का न समय है और न ही पर्याप्त पैसे हैं। इस दौरान डीडीएस ग्रुप के अनेक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम नीरज, द्वितीय मानसी, तृतीय दिव्यांशिका, चतुर्थ शिल्पी रहीं। इस अवसर पर कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर आरती सिंह ने मौके पर आये सभी अतिथियों, बच्चों व सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।