क्रिसमस डे पर बच्चो ने किया रंगारंग कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_602.html
जौनपुर। क्रिसमस डे पर शुक्रवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर कहीं केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया गया तो कहीं सेंटा क्लाज के रूप में पहुंचकर लोगांे ने बच्चांे को उपहार दिया। इसी क्रम में ओलन्दगंज के फल वाली गली में संचालित डी एक्टिवेट डांस क्लास में क्रिसमस डे मनाया गया जहां उपस्थित बच्चों ने क्रिसमस पार्टी करके डांस किया। साथ ही केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया गया। इस अवसर पर रोहित रेमो, राकेश कुमार, चांद, गोलू, युवराज, जिया तमन्ना, एकता, अंकुर के अलावा तमाम लोगों की उपस्थिति रही।