पंजीकरण के लिये वाणिज्य कर विभाग 26 को लगायेगा कैम्प
https://www.shirazehind.com/2015/12/26_25.html
जौनपुर। वाणिज्य कर विभाग के बैनर तले कोतवाली चैराहे पर 26 दिसम्बर को 12 बजे से व्यापारियों को विभागीय पंजीकृत कार्यक्रम के लिये कैम्प लगाया जायेगा जहां पंजीकृत के साथ मौके पर टीन नम्बर भी निर्गत किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जावेद अजीम ने समस्त व्यापारियों से अपील किया कि कैम्प का लाभ उठावें। पंजीकरण के लिये व्यापारी अपना पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, दुकान का कागज जिसमें किरायेदारी व बिजली का बिल या कोई अन्य कागज जिससे दुकान होने का साक्ष्य मिले, की छाया प्रति सहित 2 फोटो लायें। श्री अजीम ने बताया कि यह कैम्प वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संजय आर्य व वाणिज्य कर अधिकारी नवीन कुमार ने व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, नगर अध्यक्ष जावेद अजीम, युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, युवा नगर अध्यक्ष आलोक सेठ के आग्रह पर लगवाया है।