लगातार दो दिन से हो रही है चोरी, मन्दिर व घर से चोरों ने उड़ाया हजारों का माल
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_411.html
मुँगराबादशाहपुर। नगर में दो दिन से लगातार हो रही चोरी से नगर वासियों की नींद हराम हो गयी है। मनबढ़ू चोरों का गिरोह नगर के गायत्री शक्ति पीठ तथा एस0बी0आई0 बैंक के बगल आदर्श काॅलोनी में नीरज जायसवाल के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर हजारों का माल पार करने में सफल हो गये। जानकारी के अनुसार रविवार की रात को माँ गायत्री शक्ति पीठ मन्दिर परिसर में रखा दान पत्र की कुण्डी को तोड़कर उसमें रखा गया नकदी चोरों का गिरोह ले जाने में सफल हो गया। बताते चलें कि नवरात्र माह से श्रद्धालु उक्त दान पेटी मंे गुप्त दान करते चले आ रहे हैं। पिछले वर्ष के आंकड़े के अनुसार लगभग 10 हजार रूपये की चोरी का अनुमान लगाया गया है। बताया जाता है कि शक्ति पीठ के आचार्य गुलाब उक्त दिन रात में शादी कराने के लिए नन्दौत गांव चले गये थे। सुबह जब वह मन्दिर में पहुंचे तो दान पत्र की कुण्डी टूटा तथा उसमें दान में आया रूपया गायब देख अवाक हो गये। इसकी सूचना व्यवस्थापक लालजी गुप्त ने थाने में दे दी है।
इधर सोमवार की रात में एस0बी0आई0 के पास आदर्श काॅलोनी में नीरज जायसवाल पुत्र चिरौंजी लाल जायसवाल के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों का गिरोह घर में दाखिल हो गया और कमरों का ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैट्री, कीमती कपड़ा व साड़ी व आठ हजार रूपया नकदी आदि सामग्री ले जाने में सफल रहे। बताया जाता है कि पीडि़त अपने पत्नी के इलाज के लिए प्रतापगढ़ गये थे। रात अधिक होने के कारण वह अपने पुराने मकान साहबगंज में सो गये। सुबह घर पहुंचने पर दरवाजे का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गये। चोर जाते वक्त सामानांे को इधर-उधर फेंक दिये। लगभग 45 हजार रूपये की चोरी का अनुमान लगाया गया है। पिछले फरवरी माह में 50 हजार रूपये की चोरी उनके यहाँ हो चुकी है। थाने में सूचना दे दी गयी है। उक्त चोरी की घटना से नगर में दहशत व्याप्त है।
इधर सोमवार की रात में एस0बी0आई0 के पास आदर्श काॅलोनी में नीरज जायसवाल पुत्र चिरौंजी लाल जायसवाल के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों का गिरोह घर में दाखिल हो गया और कमरों का ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैट्री, कीमती कपड़ा व साड़ी व आठ हजार रूपया नकदी आदि सामग्री ले जाने में सफल रहे। बताया जाता है कि पीडि़त अपने पत्नी के इलाज के लिए प्रतापगढ़ गये थे। रात अधिक होने के कारण वह अपने पुराने मकान साहबगंज में सो गये। सुबह घर पहुंचने पर दरवाजे का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गये। चोर जाते वक्त सामानांे को इधर-उधर फेंक दिये। लगभग 45 हजार रूपये की चोरी का अनुमान लगाया गया है। पिछले फरवरी माह में 50 हजार रूपये की चोरी उनके यहाँ हो चुकी है। थाने में सूचना दे दी गयी है। उक्त चोरी की घटना से नगर में दहशत व्याप्त है।