गरीबों की सहायता करना पुनीत कार्य : सीमा
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_939.html
मुँगराबादशाहपुर। गाँव सोहांसा में गुलाब चन्द्र मिश्र के आवास पर स्व0 कमला देवी मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में गरीबों व असहायों में कम्बल वितरित किया गया। समिति के प्रबन्धक रामबली मिश्र व मुख्य अतिथि विधायक सीमा द्विवेदी ने जरूरतमन्द लोगों में कम्बल वितरित किया। कुल 500 कम्बल गरीबों में बांटे गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सीमा द्विवेदी ने कहा कि गरीबों तथा जरूरतमन्द लोगों को हर स्तर से सहायता करना पुनीत व परमार्थ का कार्य होता है। गरीबों की सहायता करना पूजा घरों मंे इबादत से बढ़कर होता है। संचालन रामखेलावन मिश्र ने तथा अध्यक्षता गुलाब चन्द्र मिश्र ने किया। आयोजक रामबली मिश्र ने आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख हेमलता सिंह, शीतला प्रसाद मिश्र, रमाशंकर शुक्ल, सुरेश चन्द्र दूबे, विनोद मिश्रा, सुभाष पाण्डेय, शोभनाथ पाण्डेय, राममूर्ति मिश्रा आदि।