भाषा के बिना अभिव्यक्ति अधूरी है : डॉ 0 बृजेश यदुवंशी

 
जोैनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त पी0जी0 कालेज  के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग मे ंपत्रकारिता में भाषा का प्रयोग विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता डा0 वृजेश कुमार यदुवंशी एसोसिएट प्रोफेसर, भारतीय भाषा संस्थान पटियाला ने अपने सम्बोधन में कहा कि ,वर्तमान समय में पत्रकारिता भाषा के प्रति गम्भीर नही है। भाषा के बिना अभिव्यक्ति अधूरी है। आजादी के समय में पत्रकारिता मिशन के साथ ही साथ भाषा आन्दोलन भी चलाती थी लेकिन आज ऐसी स्थिति नही है। महात्मा गाॅधी, विष्णू राव पराडकर, बाल गंगाधर तिलक इनमें से किसी की मातृभाषा हिन्दी नही थी बावजूद इसके देश केा एक सूत्र में जोडने के लिए हिन्दी को अपनाया। यही आजादी का वाहक बनी।ऐसे मे नई पीढी के लोग और पत्रकारिता से जुडे लोगंों को भाषा के प्रति गम्भीर होना चाहिए। डा0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र ने कहा कि भाषा को सम्वृद्ध बनाने में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। परन्तु आज पत्रकारिता लेखन  मे निजभाषा की अनदेखी की जा रही है। जिसमे सुधार की आवश्यक्ता है।  डा0 श्याम सुन्दर उपाध्याय   विभागाघ्यक्ष संस्कृति विभाग ने कहा कि पत्रकारिता समाज की आवाज हैं। इस शुद्ध एवं सरल भाषा का निरंन्तर प्रयोग किया जाना चाहिए ।
    विभागाध्यक्ष  सुधाकर शुक्ला ने कहा कि समृद्ध भाषा से ही समृद्ध समाज का निर्माण होता है। समाचार पत्र  टी0वी0 चैनल्स और इंटरनेट पर प्रस्तुत समाचार में भाषाई त्रुटि देखने के मिलती है।उस पर ध्यान देने की तथा सुधार करने की जरूरत है।
इस अवसर पर डा0 आर0पी0 ओझा डा0 उर्मिला सिंह डा0 अखिलेश गौतम डा0 संतोष पाण्डे डा0 अतुल श्रीवास्तव डा0पंकज सिंह उपस्थित रहे।
 विभागाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला  ने गोष्ठी का संचालन करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।
                         

Related

news 8793177328608566235

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item