अपराध निरोधक कमेटी ने बंदियों में बांटा गर्म कपड़े
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_764.html
जौनपुर। जिला अपराध निरोधक कमेटी नगर क्षेत्र कोतवाली के बैनर तले मंगलवार को जिला कारागार के बंदियों को गर्म कपड़ा वितरित किया गया जहां नगर अध्यक्ष दयाशंकर के नेतृत्व में स्वेटर, जैकेट, पैंट, शर्ट आदि दिया गया जहां नगर मंत्री डा. त्रिभुवन नाथ का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जेल अधीक्षक शैलेन्द्र मैत्रे, जेलर बाल मुकुन्द कुशवाहा, ओमकार नाथ शास्त्री, धर्म नारायण, संजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, राज प्रज्ज्वलित सिंह, रीतेश विश्वकर्मा, सोनू, शेख, नफीस जमाल, चन्द्रेश जायसवाल, सब्बू, सत्य नारायण केशरी के अलावा तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।