हौंसलाबुलंद चोरों ने किराने की दुकानों से उड़ाया 50 हजार का सामान
https://www.shirazehind.com/2015/12/50.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ले में बीती रात हौंसलाबुलंद चोरों किराने की दो दुकानों का शटर चाड़कर नगदी सहित 50 हजार रूपये से अधिक के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी मंगलवार को सुबह हुई तो पीडि़तों ने पुलिस को लिखित रूप से अवगत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले में स्थित किराने की दो दुकानों में बीती रात औंसलाबुलंद चोरों द्वारा शटर चाड़ दिया गया। इसके बाद उसमें रखे नगदी सहित लगभग 50 हजार रूपये के सामानों का साफ कर दिया गया। चोरी की जानकारी दुकानदारों सहित क्षेत्रीय लोगों को मंगलवार को सुबह हुई तो मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। इसके बाद पीडि़त दुकानदारों ने चोरी की लिखित सूचना लाइन बाजार थाना पुलिस को दे दिया है।