जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने फूंका पुतला, जताया विरोध
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_149.html
जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा व्यापारियों पर जीएसटी जैसे काले कानून थोपे जाने के विरोध में जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इंदु व महामंत्री आरिफ हबीब के दिशा निर्देशन में मंगलवार को नगर के कोतवाली चौराहे पर जीएसटी का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू व महामंत्री दीपक जायसवाल ने किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू जीएसटी से व्यापारियों का शोषण होगा जो व्यापारी कभी स्वीकार नहीं करेगा। इस तरह की त्रिस्तरीय टैक्स प्रणाली का विरोध करता रहेगा कि जब तक व्यापारियों की मांग स्वीकार न कर ली जाय, व्यापारी समाज का विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, जय प्रकाश जायसवाल, रमेश चन्द्र, गुड्डू सिंह, स्वतंत्र साहू, राजकुमार गुप्ता, तुफैल अहमद, मोहम्मद, शैलेश कन्नौजिया, हसन, शाहिद, शरद कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।