अधिवक्ता के पिता व भाई की मौत पर साथियों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_43.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के महरूपुर काण्ड को लेकर अधिवक्ता रमेश चौहान के पिता व अधिवक्ता लाल सिंह चौहान के भाई फौजदार चौहान की मृत्यु पर बवाल शुरू हो गया। इसको लेकर दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के बैनर तले कचहरी के सैकड़ों अधिवक्ता सोमवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये। इस दौरान पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुये अधिवक्ताओं ने कहा कि इसकी जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। इसके साथ ही अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।

