एकाध दिन में छोड़ दिया जायेगा पानीः जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_75.html
जौनपुर। उपायुक्त मनरेगा राम बाबू त्रिपाठी ने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत में सिल्ट सफाई कार्य में आज कुल 102 नहरों पर कार्य प्रगति पर है जबकि 122 माइनरों पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। आज कुल 1855 श्रमिकों द्वारा कार्य किया जा रहा हैै एवं आज तक कुल 395.13 किमी. नहर की सफाई का कार्य किया जा चुका है। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने निर्देशित किया कि 1 से 2 दिवस के भीतर समस्त माइनरों में सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़ दिया जायेगा। अतः उक्त समस्त माइनरों पर सिल्ट सफाई का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के निर्देश दिय गये हैं। इस कार्य पर किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।

