चोरों ने घर में घुसकर हजारो का माल उड़ाया

जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर के गजफ्फरपुर पुरवें में मंगलवार की रात एक घर में घुसकर हजारों रूपये का सामान उड़ा दिया। घटना की सूचना पर पहुॅची जफराबाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामदुलार यादव के परिजन रात में घर में सोये हुए थे। बताया जाता है कि छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने बाहर से सो रहे परिजनों के दरवाजे बन्द कर दिये और घर के एक कमरे में रखा दो अटैची व बाक्स उठा ले गये। चोरों ने उक्त अटैची और बाक्स को घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक खेत में तोड़कर उसमें रखी सोने की सिकड़ी, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, अॅगूठी, व कीमती कपड़ा आदि उठा ले गये। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को तब हुई जब उक्त कमरे से अटैची व बाक्स गायब देखे। चोरी गये बाक्स व अटैची गांव में एक खेत में लावारिस हालत में फेके हुए पाये गये जिसमें से कीमती सामान गायब थे। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुॅचे पुलिस उपनिरीक्षक लालमणि सरोज ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किये जाने का आश्वासन दिया।

Related

news 1666277311841320731

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item